Royal Enfield Meteor 350: अगर आप रोड पर स्टाइल, पावर और आराम का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं, तो Royal Enfield Meteor 350 आपके लिए बना ही है यह बाइक ना सिर्फ शहर की सड़कों पर अपनी तगड़ी रोड प्रेजेंस देती है बल्कि लंबी यात्राओं में भी राइडर्स को शानदार अनुभव भी देती है।
यदि आप क्रूजर बाइक के शौकीन हो तोह यह Royal Enfield Meteor 350 आपके लिए एक ऐसा विकल्प होगा जो दमदार इंजन, क्लासिक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करता है। आज के इस लेख में हम आपको इस बाइक से समबन्धित सभी जानकारिया देने वाले है।

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350 बाइक के डिजाइन की बात करे तो कम्पनी ने इसे क्लासिक क्रूजर लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ बनाया हैं। इसमें लंबा और आरामदायक सीटिंग, राउंड एलईडी हेडलाइट और क्रोम फिनिश के साथ फ्यूल टैंक डिज़ाइन दिया गया है। बाइक में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा गया है जो स्पीड, ट्रिप, ओडोमीटर और फ्यूल लेवल जैसी सारी जानकारी देता है।
Royal Enfield Meteor 350 के फीचर्स
Royal Enfield Meteor 350 बाइक में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते है जैसे राइड-बाय-वायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन असिस्ट, पास स्विच स्टार्ट, किल स्विच, पैसेंजर फुटरेस्ट और लो फ्यूल इंडिकेटर। यह सभी फीचर्स बाइक को स्मूथ और सुरक्छित बनाते है। इस बाइक में डिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले पर कॉल और मैसेज अलर्ट की सुविधा भी मौजूद है।
Royal Enfield Meteor 350 का इंजन और ट्रांसमिशन
Royal Enfield Meteor 350 बाइक में कंपनी ने 349cc, Single Cylinder, Air+Oil Cooled, FI इंजन लगाया है, यह इंजन 6,100 rpm पर लगभग 20.2 PS की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क उत्प्प्न करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है इसके साथ बताते चले की बाइक में लगभग 35-40 km/l का माइलेज मिल जाता है।
Royal Enfield Meteor 350 के सस्पेंशन और ब्रेक्स
Royal Enfield Meteor 350 बाइक में कंपनी ने फ्रंट में Telescopic Forks और रियर में Twin Shock Absorbers लगाए है जिनके साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम/डिस्क ऑप्शन उपस्थित है इसी के साथ आपको Dual Channel ABS का स्पोर्ट भी मिल जाता है।
Royal Enfield Meteor 350 की कीमत
Royal Enfield Meteor 350 बाइक को आप भारतीय मार्केट में लगभग ₹2,20,000 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते है अगर आप फाइनेंस प्लान के तहत इसे खरीदते है तो आपको केवल ₹40,000 की डाउन पेमेंट करनी होगई जिसके बाद बाकि राशि आपको लोन के रूप में मिलेगी जिसे चुकाने के लिए आपको हर महीने लगभग ₹7,500 की क़िस्त देनी होगी।